Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

हर जिले में होंगे डेडिकेटेड आईसीयू, 4 – 4 वेंटिलेटर होंगे उपलब्ध

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के हर जिले में कोरोना मरीजों के लिए चार-चार वेंटीलेटर के साथ डेडिकेटेड आईसीयू की व्यवस्था की होगी. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर गंभीर मरीजों को जिला स्तर पर बेहतर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है. राज्य में अभी 394 केंद्रों पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें दस कोविड अस्पताल, 94 कोविड हेल्थ सेंटर और 290 कोविड केयर सेंटर हैं. इन सभी केंद्रों पर अभी 43 हजार बेड की क्षमता है, जिनमें 26 हजार बेड तैयार कर लिये गए हैं. वहीं 383 वेंटीलेटर और 270 क्षमता के आईसीयू उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं और जांच की संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है.

साथ ही उन्होंने कहा अब जितनी भी बेड संख्या बढ़ाई जाएगी, उन सभी पर कम से कम ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम जरूर रहेगा.

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों में जिलों में अधिक से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आईसीयू का इंतजाम किया जा रहा है. राज्य में 12 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. वहीं 2500 बेड पर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है.

इसी प्रकार कोविड-19 मरीजों के लिए 270 आईसीयू तैयार है और 383 वेंटिलेटर उपलब्ध है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जिलों में 290 कोविड-19 केयर सेंटर में इस समय 19000 बेड उपलब्ध है. इसमें से 4202 बेड के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है जबकि 43 बेड पर पाइप पर ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था है.

वहीं गंभीर मरीजों को भी कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है. कोविड अस्पताल में 3800 बेड की क्षमता है, जिसमें 3000 बेड तैयार हैं। सभी जिलों में भी ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जहां गंभीर कोरोना मरीज का बेहतर इलाज हो सके.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बेड की संख्या निरंतर बढ़ायी जा रही है और जो भी नये बेड बढ़ाएं जाएंगे, वे ऑक्सीजन सुविधा के साथ होंगे.