Breakingकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

लॉकडाउन के असर से राज्य में लगातार 5वें दिन घटे केस

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार को लगातार पांचवें दिन भी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई. बीते 24 घंटे में 1,20,271 सैंपल की जांच हुई. वहीं प्रदेश में कुल 6,894 नए संक्रमित मिले. बीते शनिवार को 7,336, 14 मई 7,494 और 13 मई को 7,752 पॉजिटिव मिले थे. इधर आंकड़ों को देखकर माना जा रहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने का असर हुआ है.

सबसे कम संक्रमित मरीज कैमूर में मिले

स्वास्थ्य विभाग के बताए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में पटना जिले में 1,103 नए मरीज मिले हैं. गया में 381 नए मरीज मिले. भोजपुर में 52, बक्सर में 49, दरभंगा में 127, पूर्वी चंपारण में 297 गोपालगंज में 188, जमुई में 167, जहानाबाद में 42, कैमूर में 10, कटिहार में 205, खगडिय़ा में 124, किशनगंज में 178, लखीसराय में 80, मधेपुरा में 179 नए संक्रमित मिले हैं.

पटना, गया और समस्तीपुर में सबसे अधिक मरीज

शेखपुरा में 33, शिवहर में 59, सीतामढ़ी में 84, सिवान में 169, सुपौल में 240, वैशाली में 180 व पश्चिम चंपारण में 138, अररिया में 236, अरवल में 66, औरंगाबाद में 81, बांका में 39, बेगूसराय में 270, भागलपुर में 169, मधुबनी में 267, मुंगे में 155, मुजफ्फरपुर में 192, नालंदा में 193, नवादा में 64, पूर्णया में 221, रोहतास में 72, सहरसा में 194, समस्तीपुर में 331 संक्रमित मिले हैं.

राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 75,089

अब तक 5,72,987 लोग बिहार में कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य की स्वास्थ्य दर 87.89 फीसद हो गई है. बीते 24 घंटे में 14,202 लोग कोरोना को हराकर जंग जीत चुके हैं. वर्तमान में बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 75,089 है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे में 89 लोगों की जान कोरोना के गंभीर संक्रमण से जाने की पुष्टि की है.
(सौ:एबीपी)