Big NewsBreakingदुर्घटना

दरभंगा: दर्दनाक नाव हादसा, 5 की मौत, मुख्यमंत्री मर्माहत

दरभंगा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में बुधवार को कमला नदी में नाव हादसा हो गया. इस हादसे में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चें शामिल हैं. हादसे मे कई और लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.

बताया जाता है कि कुशेस्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में ये नाव हादसा हुआ है. चौर में कमला व जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है.

घटना की पुष्टि करते हुए कुशेश्वरस्थान के प्रखंड विकास अधिकारीकिशोर कुमार ने बताया कि नाव दुर्घटना में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान जगतारण देवी (50), फुलपरी देवी (45), लक्ष्मी कुमारी (12), सोनाली कुमारी (13) और सोनिया कुमारी (14) के रूप में की गई. गांव वालों ने पांच लोगों का शव निकाला है.

हाट करने जा रहे थे सभी ग्रामीण

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब कई ग्रामीण नाव पर सवार होकर हटिया बाजार करने जा रहे थे. तभी अचानक कमला नदी में नाव अनियंत्रित हो गया. इस कारण नाव पलट गया और उसपर सवार लोग पानी में डूबने लगे. नाव पलटने के बाद कुछ लोग तैरकर निकल गए. इस हादसे में कई और लोग लापता है. लापता में चार बच्चे भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री मर्माहत, व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जिले के कमला नदी में नाव पलटने से दो महिला और तीन बच्चियों के डूबने से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है और हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.