Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaदुर्घटनाफीचर

जूस फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट, 3 की हालत नाजुक

पूर्णियाँ (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पूर्णिया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां जूस फैक्ट्री का बायलर ब्लास्ट करने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 3 की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सभी का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी की बताई जा रही है.

जूस फैक्ट्री में मालिक युगल किशोर के साथ काम कर रहे अन्य 4 लोग बॉयलर ब्लास्ट में ज़ख्मी हो गए है. चश्मदीद की मानें तो आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट में फैक्ट्री के अंदर अचानक से ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट से वहां आस-पास की धरती जैसे कांप सी गयी.

उसके बाद बाहर खड़े स्थानीय लोग आनन फानन में फैक्ट्री के अंदर गए. जहाँ भट्टी के पास कई लोग जख्मी पड़े हुए थे. सबको तुरन्त एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज गया. घटना में फैक्ट्री मालिक युगल किशोर की हालत नाजुक है. उनका एक पैर बुरी तरह से टूट गया है. वहीं एक अन्य कारीगर के कान के पर्दे फट गए. बाकी कई लोग झुलस भी गए हैं.