D.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुआ पोस्टपोंड
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | D.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ रही है कि DLS संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की और से इसकी सूचना जारी कर दी गई है.
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि डीएलएड संयुक्त परीक्षा को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इस परीक्षा की अगली तिथि की अभी कोई सूचना नहीं दी गई है. बता दें यह परीक्षा 22 अक्टूबर को होनेवाली थी.
अब देखना ये है कि बिहार विधासभा चुनाव के बाद यह परीक्षा कब होगी.