BreakingPatnaफीचर

नहीं होंगे राज्य के स्कूलों में 15 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| 15 अगस्त को राज्य के सभी जिलों के स्कूलों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. राज्य सरकार के आदेश पर सभी जिलों को 15 अगस्त को स्कूलों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्देश (Instructions not to organize any cultural program in schools on August 15 in Bihar) जारी किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने से संबंधित यह पत्र सभी जिलाधिकारियों ने 12 अगस्त को जारी किया है.

बता दें, इसके कुछ रोज पहले स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने से संबंधित पत्र भी जारी किए गए थे. इस बीच 10 अगस्त को ही बिहार में सरकार ही बदल गई. नीतीश सरकार ने कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिए कोविड के बढ़ते मामले का हवाला दिया है.

इधर, बीजेपी ने सरकार द्वारा जारी इस पत्र के लिये नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी ने नीतीश सरकार से पूछा है कि तो क्या बिहार में शराब से मरने या PFI के मामले को लेकर मातम मनाना है.

जदयू ने बदला बीजेपी का फैसला

बिहार में सरकार बदलते ही नीतीश कुमार के तेवर बीजेपी को लेकर तल्ख नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि गठबंधन का साथी बदलते ही नीतीश कुमार ने उनका फैसला भी बदल दिया.

बीजेपी-जेडीयू सरकार ने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से संबंधित आदेश जारी किया था. लेकिन जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ, नीतीश कुमार ने बीजेपी के आदेश को रद्द कर दिया. जेडीयू ने इसके पीछे कोरोना के बढ़ते संक्रमण का हवाला दिया है.

स्कूलों में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

जेडीयू ने पत्र जारी कर कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की वजह से स्कूलों में 15 अगस्त पर कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. इस आदेश के लिए बिहार के सभी जिलों में पत्र जारी किया गया है. इस बदले हुए आदेश को जेडीयू-बीजेपी के बीच बढ़ती तल्खी के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें| संजय जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- PFI और SDPI की कार्रवाई से टूटा गठबंधन

बता दें कि देशभर में इन दिनों आजादी के 75 साल पूरा होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. साथ ही 15 अगस्त पर कार्यकर्मों की तैयारी जोरों पर है.

इसी बीच, राज्य के स्कूलों में अब सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने के नीतीश सरकार के आदेश से पता चलता है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी किस कदर बढ़ चुकी है. वहीं बीजेपी ने इस आदेश को बदलने को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम न मनाने के पीछे क्या कारण है. क्या बिहार शराब से मरने या PFI के मामले को लेकर मातम मनाना है.

(इनपुट-न्यूज)