नहीं कम रहा आकड़ा, पहुंचा 150
पटना (TBN डेस्क) | बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नहीं दिखा रहा है. जहां बुधवार को देर रात तक 17 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला था वहीं गुरुवार शाम तक कुल 7 नए मरीजों का पता चला है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों से पता चलता है कि गुरुवार 23 अप्रैल को मिले 7 कोरोना पाज़िटिव केसों में 4 मरीज सदर बाजार, जमालपुर (मुंगेर) के हैं जबकि 3 मरीज सासाराम (रोहतास) के हैं.
गुरुवार 23 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, आज मिले कोरोना (COVID-19) वायरस से संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है –
सदर बाजार (जमालपुर, मुंगेर) – 1 पुरूष (उम्र 30 वर्ष); 3 महिलाएं (उम्र 68, 61 और 60 वर्ष) सासाराम (रोहतास) – 2 पुरूष (उम्र 28 और 20 वर्ष); 1 महिलाएं (उम्र 36) = 3 मरीज