Breakingफीचर

बिहार में कोरोना से मौत का आकंड़ा हुआ 600 के पार

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी से राज्य में 13 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 601 हो गई है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना के अब तक 23 हजार 935 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 2238 नए मामले आए हैं वहीं 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 531 मरीज ठीक हुए हैं.

रिकवरी रेट 80 फीसदी के करीब

बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच सुखद खबर यह है कि अब तक 95 हजार 372 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 19 हजार 909 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान जहां बिहार में 1 लाख 2 हजार 945 सैंपल्स की जांच हुई है तो वहीं बिहार में कोरोना रिकवरी दर 79.54% है.

मुजफ्फरपुर में बन रहा अस्पताल

बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डा मैदान में डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ द्वारा 500 बेड की क्षमता वाला कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है. इस अस्पताल को रिकॉर्ड 15 दिनों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. यह कोविड केयर अस्पताल 30 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है. जिसके अगले दिन यानी 31 अगस्त को उद्घाटन कर दिया जाएगा. लगभग आठ हजार स्क्वॉयर फीट जमीन में इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है.

500 बेड की क्षमता

500 बेड क्षमता वाले कोविड केयर अस्पताल में 125 बेड आईसीयू और 375 बेड आइसोलेशन बेंच के तौर पर होगा. यह अस्पताल पूरी तरह वातानुकूलित होगा और इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की सभी आधुनिक व्यवस्था की जाएगी.