Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

बड़ी खबर : Covaxin के तीसरे फेज़ का ट्रायल आज से शुरू

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का आज तीसरा और आखिरी ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जा गया है. इसमें सफलता मिलने के कुछ समय बाद वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट, जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक, ये तीन कम्पनियां कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. इसमें से एक वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लास्ट स्टेज में पहुंच गई है. भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का आज तीसरा और आखिरी ह्यूमन ट्रायल शुरू किया गया है. इसमें सफलता मिलने के कुछ समय बाद वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी.

बता दें कि भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान एनआईवी के साथ मिलकर कोवैक्सिन वैक्सीन को विकसित किया है. कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के लिए पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट को मंजूरी दे दी गई है.

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा रखा है. इस वायरस के कारण भारत समेत पूरी दुनिया में अबतक लाखों लोगों ने जान गंवाई है. पूरी दुनिया के लोगों के मन में वर्तमान समय में बस एक ही सवाल है कि कोरोना वैक्सीन कबतक आ पाएगी और इस जानलेवा वायरस से उन्हें कब निजात मिलेगा. कोरोना वैक्सिन को लेकर अमेरिका, रूस, आस्ट्रेलिया, चीन सहित कई देशों में इस समय रिसर्च का काम जारी है.

हालांकि, दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन के लिए तेजी से क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं, लेकिन उनमें ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन सबसे आगे मानी जा रही है.