Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

कोरोना: प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों-कर्मियों को भी मिलेगा इतने का बीमा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद राज्य सरकार द्वारा कई निजी अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के इलाज करने का आदेश दिया गया था. इसके आदेश के बाद राजधानी पटना समेत राज्य के कई प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वार्ड बनाया गया है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसी बीच खबर ये आ रही है कि कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे निजी अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को राज्य सरकार 50 लाख का बीमा देगी.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज’ के तहत 50 लाख रूपये बीमा का लाभ प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे डॉक्टरों और कोविड मरीजों का उपचार कर रहे अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी मिलेगा.

बताते चले कि इस योजना का लाभ उन प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं उन कर्मियों को मिलेगा, जिनकी असामयिक मृत्यु कोविड मरीजों के उपचार के दौरान होगी.