Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

बिहार में फिर मिले कोरोना के 1100 से ज्यादा मरीज; पटना में सबसे ज्यादा

पटना में आज 133 कोरोना मरीज मिले हैं.

पटना (TBN – The Bihar Now) | बिहार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1100 से ज्यादा रही. आज 1116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज सामने आए. पटना लगातार सबसे ज्यादा नए मरीजों की संख्या वाला जिला रह रहा है जहां आज भी 228 नए संक्रमित सामने आयें.

जानिए आज किस जिला में कितने नए मरीजों का पता चला है –