Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

बिहार में सामने आये 2461 नए मामले, एक्टिव मरीज़ों की संख्या पहुंची 25241

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का रफ़्तार कम होता दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के बाद बीते 24 घंटे में 2461 नए मामले ही सामने आए हैं. राज्य में एक लाख से ज्यादा लोगों के किये गए टेस्ट में 20 अगस्त के बाद पहली बार ढाई हज़ार से कम संक्रमित मरीज मिले हैं.

आज के अपडेट के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 117671 हो गयी है. इसमें से फिलहाल कोरोना के 25241 एक्टिव मरीज है.

ताजे अपडेट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 574 हो गई है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,12,422 सैंपल की जाँच हुई है और अब तक कुल 91841 मरीज ठीक हो गए है. वर्तमान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 78.05 प्रतिशत है.

जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 308, कटिहार में 103, पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, मुजफ्फरपुर में 16,1 नालंदा में 103, सारण में 103 मामले दर्ज किए गए हैं.