Big NewsBreakingकोरोनावायरसफीचर

सूबे में कोरोना के कुल 287 जबकि राजधानी में 113 नये मरीजों की पुष्टि

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 113 नये केस सामने आए हैं जो राज्य भर में लगातार सबसे ज्यादा हैं. इस तरह से यहां कोरोना ने अपने संक्रमण का फैलाव जारी रखा हैं. यहां रोज नये मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है.

सोमवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गत 24 घंटों में पूरे राज्य में कोरोना के 287 नये पाज़िटिव मामले रिकार्ड किए गए हैं.

अब तक 2,47,531 पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 6 मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना संक्रमण से अभी तक कुल 1358 मरीजों की मौत बिहार में हो चुकी हैं. बिहार में सोमवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने तक कोरोना वायरस संक्रमण के 287 नए मामले सामने में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,47,531 पहुंच गई है.

रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत, 4,814 एक्टिव केस

राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,02,890 सैम्प्ल्स की जांच की गई. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 443 मरीज ठीक हुए. सूबे में अबतक 172,17,553 नमूनों की जांच हो चुकी है. अब तक 2,41,358 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 4,814 है जबकि यहां मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.30 प्रतिशत है.