Big NewsBreakingकाम की खबरकोरोनावायरसदेश- दुनियाफीचरस्वास्थ्य

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 57 हजार 584 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली/पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 57 हजार 584 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 57 हजार 982 मामले सामने आए हैं और 941 लोगों की मौत हो गई है.

देश में अब तक कुल 26 लाख 47 हजार 664 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से छह लाख 76 हजार 900 एक्टिव केस है और 19 लाख 19 हजार 843 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं 50 हजार 921 लोगों की मौत हो गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अब तक कोरोना के सैंपल टेस्ट में बढ़ोतरी हुई है. छह जुलाई को टेस्टिंग का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया था जो दो अगस्त को यह आंकड़ा दो करोड़ को पार कर गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार पहुंचने में 23 दिन लगे, ब्राजील में 95 दिन लगे, मेक्सिको में 141 दिन और भारत में 156 दिन. भारत में मृत्युदर 1.93 फीसदी है, जो वैश्विक औसत से भी कम है. कोरोना से अमेरिका में मृत्युदर 3.19 फीसदी, ब्राजील में 3.33 फीसदी, मेक्सिको में 10.89 प्रतिशत और ब्रिटेन में 14.98 फीसदी है. भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 72 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरने वालों में 70 फीसदी से अधिक वैसे लोग हैं, जो पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे.