कोरोना अपडेट: 1998 नये मामले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 20,489

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा दो हज़ार से कम ही आ रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1998 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 29 हज़ार के करीब पहुंच गई है जिसमें से 20,489 एक्टिव केस हैं.
आपको बता दें पिछले कुछ दोनों से प्रदेश में रोज़ लगभग एक लाख लोगों की सैंपल टेस्ट हो रही है. साथ ही राज्य में रिकवरी रेट में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वस्थ होने के मामले में बिहार राष्ट्रीय रिकवरी रेट से नौ प्रतिशत आगे है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में रिकवरी रेट 83.74 प्रतिशत दर्ज की गई है.
कोरोना संक्रमित मरीज़ों के स्वस्थ होने की बेहतर दर यानि रिकवरी रेट वाले थीं प्रमुख राज्यों में बिहार शामिल हो गया है. जबकि बिहार के अतिरिक्त दिल्ली में 90 फीसदी और तमिलनाडु में 84 फीसदी हैं. वहीं देश में रिकवरी रेट 75 फीसदी दर्ज की गई है.
अभी भी सबसे ज्यादा राजधानी में नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजा अपडेट में सभी ज़िलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज़ राजधानी पटना से मिले है. शुक्रवार को पटना में कोरोना के 296 नये मामले सामने आये हैं.
अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 86, किशनगंज में 88,मधुबनी में 69 नये केस मिले हैं. पश्चिमी चंपारण में 94,अररिया में 83, भागलपुर में 121 नये केस मिले हैं. सुपौल-36 औरंगाबाद-32 बांका-32 बेगूसराय-79 भोजपुर- 31 बक्सर- 43 दरभंगा-39 गया- 36 गोपालगंज-59 जमुई – 29 जहानाबाद-12 सहरसा- 68 सरन- 83 कटिहार-84 पूर्णिया 87 लखीसराय- 20 मधेपुरा 25 मुंगेर- 20 नालंदा- 44 नवादा- 17 रोहतास-27