बिहार : कोरोना के बढ़े मरीज, एक ही परिवार में मिले 6 मरीज
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. विश्व में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,78,277 पर पहुंच चुकी है और विश्वभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,38,101 हो चुकी है.
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,759 पर पहुंच गई है और भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 420 हो गया है.
ताज़ा खबर के अनुसार बिहार में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 80 पर पहुंच गयी है.
इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से बताया गया है कि कोरोना संक्रमित दोनों नए मरीज बक्सर जिले के रहने वाले हैं. ये दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार के बक्सर आये थे. एक मरीज की उम्र 67 साल है, जबकि दूसरे मरीज की उम्र 37 साल बताई जा रही है.
इसके साथ ही मुंगेर से 2 पुरुष और 4 महिलाएं भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं इनमे एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है. ये सभी एक ही परिवार के हैं.