कोरोना: पटना सचिवालय में सामान्य लोगों के प्रवेश पर लगी रोक
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना स्थित सभी सचिवालयों में सामान्य आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह कदम कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उठाया गया है.
गौरतलब है कि सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पहले से रोक लगी हुई है, लेकिन अबतक किसी विशेष परिस्थिति में आगंतुक सामान्य तरीके से पास बनवाकर सचिवालय में प्रवेश कर सकते थे. लेकिन अब पास की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
अब संयुक्त सचिव या उससे ऊपर के अधिकारी इजाजत देंगे, तभी किसी को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इस बावत सोमवार को आदेश जारी कर दिया. जारी आदेश में कहा गया है कि अब सामान्य आगंतुकों को सचिवालय में प्रवेश के लिए संयुक्त सचिव या इससे उपर के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी. बिना उनकी अनुमति के बाहरी आगंतुकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सचिवालय और उससे जुड़ी दूसरी बिल्डिंगों में भी सामान्य आगंतुकों को पास जारी नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति यदि आवश्यक काम के सिलसिले में किसी अधिकारी से मिलना चाहता है तो उसे कम-से-कम संयुक्त सचिव स्तर के अफसर से इसकी अनुमति लेनी होगी.