फिर बढ़े कोरोना के नये मामले, पिछले 24 घंटों में मिले 1837 नए मरीज

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1837 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित के मामले जल्द ही 2 लाख 5 हज़ार के पार पहुंच गया. जिसमें से 12,168 एक्टिव केस हैं.

प्रदेश में रोज़ लगभग एक लाख से अधिक लोगों की सैंपल टेस्ट हो रही है. दैनिक कोरोना जांच में बिहार पहले नंबर है, जबकि यूपी दूसरे नंबर है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,13,725 सैम्पल की जाँच हुई है. वहीं अब तक कुल 1,93,789 कोरोना के मरीज ठीक हो गए है. साथ ही राज्य में रिकवरी रेट में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. रोज़ाना बिहार में 94.47 प्रतिशत के दर से लोग कोरोना से स्वस्थ हो रहे है. स्वस्थ होने के मामले में बिहार राष्ट्रीय रिकवरी रेट से भी आगे है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की बेहतर दर वाले तीन प्रमुख राज्यों में बिहार शामिल हो गया.
आपको बतादें कोरोना जांच में महाराष्ट्र को पछाड़ कर बिहार अब देश में तीसरे नंबर पर आ गया है. बिहार से अधिक जांच सिर्फ यूपी और तमिलनाडु में हुई है

अभी भी सबसे ज्यादा राजधानी में नए मरीज जो कि 392 सीतामड़ी 114 और नालंदा 98नए संक्रमण के मामले सामने आये हैं.

अन्य जिलों की बात करें तो किशनगंज में 28 नये केस मिले हैं. मधेपुरा – 52, औरंगाबाद-28,  बांका-25,  बेगूसराय-38, बक्सर- 5, दरभंगा-41, जमुई- 33, कटिहार-52, नवादा-28, लखीसराय में 36, अररिया में 59, मुजफ्फरपुर में 55