3 तबलिगी जमातियों की Corona जांच रिपोर्ट आई Negative

दरभंगा (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से, सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बन गया है. राजधानी दिल्ली की ही तरह बिहार में भी तबलीगी जमात के लोगों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी की कोरोना की जांच करवाई हालांकि कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले जमातियों की सूची जारी होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाई करते हुए बौराम गांव पहुंचकर तीनों युवक को कब्जे में लेकर डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन ने तीनों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल को पटना भेजा जा गया था. पटना से कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि कर दी है. बता दें ये तीनों तबलीगी जमाती 16 मार्च को दिल्ली लौटकर आये थे और अपने घर बौराम में छुपकर रह रहे थे. अस्पताल प्रशासन के द्वारा इन तीनों के अलावा बाकी 11 और लोगों के भी सैंपल निगेटिव आने की पुष्टि की गयी है.