Big NewsBreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 पर पंहुचा

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या के आंकड़े लगातार बढ़ने से राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. पिछले डेढ़ महीने में पहली बार बिहार भर से सर्वाधिक कोरोना संदिग्ध सर्विलांस पर लिए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ घंटे में 469 लोग ऑब्जर्वेशन में लिए गए हैं. संदिग्धों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है शनिवार रात तक संदिग्धों की संख्या 1907 थी . जो अभी बढ़ कर 2376 हो चुकी है.

बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है  शनिवार की रात कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट के दौरान दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है. जिसमे से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में एक राजधानी पटना में मिला है तथा दूसरी कोरोना संक्रमित महिला लखीसराय की निवासी है.