पटना में कोरोना अनियंत्रित, एक दिन में मिले संक्रमण के 561 नए केस
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | प्रदेश की राजधानी में कोरोना ने तीव्रतम गति से अपना संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक समूचे बिहार में अब तक का सबसे ज्यादा 1820 कोविड-19 के नए संक्रमित केस सामने आए हैं.
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 जुलाई को हुए टेस्ट में 1083 तथा 23 जुलाई वाले टेस्ट में 737 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें सिर्फ पटना में 561 नए केस सामने आए हैं जो एक बड़ी चिंता का विषय है.
विभाग के आंकड़ों अनुसार बिहार में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33511 पहुँच गई है जिसमें 20959 मरीज रिकवर हो चुके हैं तथा 212 मरीज काल के गाल में समय गए हैं. इस प्रकार, राज्य में अब कुल 12340 ऐक्टिव केस हैं. इतना ही नहीं, कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार घटता जा रहा है. फिलहाल यह 66.14 प्रतिशत है.
एक बात गौरतलब है कि करीब 13 करोड़ आबादी वाले प्रदेश बिहार में पिछले कुछ दिनों से रोज औसतन 10000 से कुछ अधिक टेस्ट हो रहे हैं. इनमें से करीब 12 से 16 प्रतिशत तक टेस्ट पाज़िटिव पाए जा रहे हैं. इसका मतलब यह है कि यदि कोरोना टेस्ट की संख्या बधाई जाए तो पाज़िटिव केसों की संख्या भी काफी बढ़ जाएगी.
जानिए स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कहां कितने संक्रमण के नए केसों की पुष्टि हुई है –