Breakingकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

बिहार में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, सबसे ऊपर राजधानी लगातार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 234 नये केस सामने आए हैं. इस तरह से यहां कोरोना ने अपना कहर कम नहीं किया है बल्कि यहां कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. यहां रोज नये मरीजों के सामने आने का सिलसिला जारी है.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गत 24 घंटों में पूरे राज्य में कोरोना के 606 नये पाज़िटिव मामले रिकार्ड किए गए हैं.

अब तक 2,35,159 पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो और औरंगाबाद, भागलपुर, गया जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है. बिहार में शनिवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने तक कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,35,159 पहुंच गई है।

आप ये भी पढ़ें – पटना में हत्या: तेजस्वी ने कहा नीतीश बेबस, तारकिशोर ने कहा होगी कार्यवाई

रिकवरी रेट 97.06 प्रतिशत, 5648 एक्टिव केस

राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,35,944 सैम्प्ल्स की जांच की गई. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 537 मरीज ठीक हुए. सूबे में अबतक 1,45,47,988 नमूनों की जांच हो चुकी है. अब तक 2,28,251 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 6191 है जबकि यहां मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.06 प्रतिशत है.