बिहार में कोरोना का रिकॉर्ड टूटा
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का बढ़ते कहर के बीच अब तक का सबसे बड़ा कोरोना अपडेट सामने आया है. पटना समेत बिहार में एक साथ 4071 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जो अभी तक का रिकॉर्ड है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 32,222 है, जिसके साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 86,000 के पार चली गई है.
जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उसमें राजधानी पटना में 552, बेगूसराय में 225, पूर्वी चंपारण में 208 जबकि मुजफ्फरपुर में 124 नए मामले शामिल हैं.