फिर बढ़े कोरोना मामले, राजधानी लगातार सबसे आगे
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर दो सौ से ज्यादा कोरोना ने नये मरीजों का पता चला है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पटना में 211 मरीज कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं. वहीं पूरे सूबे में कोरोना के 619 नये संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब राज्य में कोरोना के कुल 6,183 ऐक्टिव केस हो गए हैं.
शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना (Covid – 19) के 619 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,37,968 हो गई है. वहीं, राजधानी पटना में आज भी कोरोना के नये मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 211 रही.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरल संक्रमण से 605 मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 2,31,108 हो गई है. वायरल संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 1,287 तक पहुंच गया है, जबकि राज्य में अब 6,183 सक्रिय मामले हैं.
आप ये भी पढ़ें – सुशांत केस: मौत की जांच कर रही CBI पर उठ रहे सवाल, फैंस निराश
विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 1,26,505 सैम्पल की जांच हुई है. साथ ही, राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.12 है.
देश का नवीनतम आंकड़ा
इस बीच, भारत में आज दोपहर 12 बजे तक के अपडेट में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 36,595 नए संक्रमितों के सामने आने के साथ आंकड़ा 95.78 लाख पार कर गया है. जबकि 540 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 139,263 हो गई है. वैसे तो देश में कोरोना का कहर अभी लगातार बढ़ रहा है फिर भी भारत की कोविड -19 रिकवरी दर बढ़कर 94.20% हो गई है.
अब देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 95,78,574 हो गए हैं, जिनमें 41,6,082 सक्रिय मामले और 91,61,323 मामलों में मरीज ठीक हो गए हैं. अभी तक कुल 1,39,188 मरीजों की मौत हो चुकी है.