Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 1,444 नये मामलों के साथ एक्टिव केसेस की संख्या हुई 22,837

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में लगातार कोरोना के मामले कम होते दिख रहे है. स्वस्थ्य विभाग द्वारा ताज़ा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1444 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही राज्य में रोज़ाना डेढ़ लाख लोगों की सैंपल टेस्ट हो रही है जिसके बाद फ़िलहाल 22837 एक्टिव केसेस है.

इसके साथ ही बिहार के सभी ज़िलों का भी अपडेट दिया गया है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज़ राजधानी पटना से मिले है. मंगलवार को पटना से कोरोना के 262 नये मामले आये.

अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 80, किशनगंज में 85,मधुबनी में 64 नये केस मिले हैं. पश्चिमी चंपारण में 71,अररिया में 76,भागलपुर में 54 नये केस मिले हैं. अररिया- 76 अरवल- 4 औरंगाबाद-27 बांका-7 बेगूसराय- 46 भागलपुर- 54 भोजपुर- 20 बक्सर- 14 दरभंगा- 27 चंपारण – 23 गया- 47 गोपालगंज-30 जमुई – 6 जहानाबाद-14 कैमूर-9 कटिहार-24 खगड़िया- 10 किशनगंज-85 लखीसराय- 38 मधेपुरा 32 मधुबनी- 64 मुंगेर- 5 मुजफ्फरपुर- 80 नालंदा- 37 नवादा- 15