BreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

1 और Corona पाज़िटिव, आंकड़ा पंहुचा 66 पर

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े  तेज़ी से लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दुनियाभर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 18.50 लाख पार कर चुकी है और दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख से ऊपर हो चुकी है.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हज़ार से ऊपर जा चुकी है और भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 324  हो गया है. बिहार में भी पिछले दिनों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढे हैं ताज़ा खबर के अनुसार राजधानी पटना में कोरोना का 1 और नया मरीज मिला है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नालंदा के 40 साल के एक व्यक्ति की कोरोना की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा इस मरीज की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. बताया जाता है कि यह व्यक्ति दुबई से 21 मार्च को भारत आया था। इस तरह बिहार में कोरोना का 1 और नया मरीज मिलने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 66 हो चुकी है .