Big NewsBreaking

ट्रेन में अंडरवियर में धूमने वाले जदयू विधायक ने फिर दिया विवादित बयान

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने अंचलाधिकारी (CO) और दारोगा को डंडे से सुधारने की धमकी दे दी है.

जेडीयू विधायक ने यह बयान भागलपुर के नवगछिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास शिकायत आती है कि सीओ काम नहीं करता है. जमीन का म्यूटैशन नहीं होता है. व्यवस्था बहुत लचर है. सीओ और थाना प्रभारी काम नही करता है और वे बिगड़ चुके हैं. कोई काम नहीं हो रहा है. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार बहुत मजबूत है. हमारी सरकार हर काम के लिए तैयार है. सीओ और थाना प्रभारी बिगड़ चुके हैं उन्हें ठीक कौन करेगा? हमारे जैसा लोग ठीक करेगा, गोपाल मंडल जैसा लोग सुधारेगा. गोपाल मंडल ने कहा कि हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं.

ट्रेन में अंडरवियर में धूम रहे थे

गोपाल मंडल अपने बयान और कुर्ता झाड़ डांस के लिए चर्चा में रहते हैं. पिछले साल वह राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और गंजी में धूमते नजर आए थे. जिसके बाद इसपर खूब हंगामा हुआ था. ट्रेन में अंडरवियर में घूमने पर एक पैसेंजर ने विरोध किया तो गोपाल मंडल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

गोपाल मंडल और उनके बेटे पर जमीन कब्जाने का आरोप भी लगा था. पिछले साल गोपाल मंडल के बेटे पर जमीन कब्जाने के लिए गोली चलाने का आरोप लगा था.

गर्दन काटने की दी थी धमकी

इसके साथ ही गोपाल मंडल ने कहा था कि उनके सामने कोई नीतीश कुमार का विरोध करने की हिम्मत नहीं करता है. अगर कोई मेरे सामने विरोध करे तो हम उसकी गर्दन काट देंगे. गोपाल मंडल अपने डांस के लिए भी चर्चा में रहते हैं. कई बार उनका बार बालओं के साथ कुर्ता झाड़ डांस का वीडियो वायरल हुआ है. अपने डांस के शौक पर गोपाल मंडल ने कहा था- वह कलाकार आदमी है. संगीत की धुन सुनने के बाद खुद को रोक नहीं पाते हैं.

(इनपुट-न्यूज)