राजधानी को जाममुक्त करने सड़क पर उतरे कमिश्नर और डीएम
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आज प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतर आये. दीपावली और छठ के समय से ही लगातार लग रहे जाम को लेकर उच्च अधिकारियों ने कई बार बैठकों का दौर चलाया, लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं निकला.
लेकिन अब राजधानी को जाम से मुक्त करने के लिए प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने अभियान चलाया है. पहले दिन इस महाअभियान का दोनों खुद हिस्सा बने.
बता दें कि राजधानी में एक सप्ताह के लिए यह महाअभियान चलाया गया है और पटना को जाम से निजात दिलाने के प्रयास में एक ठोस कदम उठाया गया है.
इस महाअभिायन को शुरू करने को लेकर सबसे पहले बोरिंग रोड में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इसके बाद यह अभियान कंकड़बाग और स्टेशन रोड में भी चलाया गया. अतिक्रमण हटाने की मुहिम में कई अवैध रेस्टूरेंट और सड़क किनारे लगे छोटे-मोटे दुकानों को हटाया गया.
वहीं रोड साइड में गलत तरीके से खड़े वाहनों के चालान भी काटे गए और उनसे जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान दोनों वरीय अधिकारी पटना की सड़कों पर पैदल ही निकल पड़े. दोनों अधिकारियों को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.