गाड़ी में आग लगने के मामले में सीओ ने युवती के खिलाफ दर्ज कराई लिखित शिकायत
पटना / बख्तियारपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| शनिवार को बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी (CO) की गाड़ी में आग लगने की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है. सीओ रघुवीर प्रसाद ने बख्तियारपुर थाने में प्रीति कुमारी नामक युवती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें, नगर क्षेत्र के एसबीआई के पास एसएच-106 पर शनिवार की शाम बख्तियारपुर अंचलाधिकारी की सरकारी कार में आग लग गई थी. उस वक्त सीओ ने बताया था कि गाड़ी में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. लेकिन वायरल हुए हाई वोल्टेज ड्रामा का एक वीडियो कुछ और ही बयां कर रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में
दरअसल, गाड़ी में आग लगने के बाद एक युवती और सीओ के बीच सड़क पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में एक युवती पीला स्वेटर और टोपी पहने एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ कर हंगामा करती और पिटाई करती दिख रही है. वहीं राजस्व अधिकारी दोनों का बीच बचाव करते दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग युवती को बोल रहे हैं, छोड़िए सीओ साहेब हैं. वहीं युवती बोल रही हैं, हटिए, सीओ साहेब नहीं हैं. यह मेरा प्यार है, यह मेरा पति है. साथ ही युवती सीओ को बोल रही हैं क्यों मारियेगा हमको.
वीडियो में युवती को सीओ का कालर पकड़े हुए और मारपीट करते देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में सीओ भी युवती के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. और आस-पास के लोग तमाशबीन बन घटना को देख रहे थे.
इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीओ की सरकारी गाड़ी में एक युवती और सीओ मौजूद थे. वहीं राजस्व अधिकारी अपनी गाड़ी में थे. अचानक उस युवती और सीओ के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने बीच सड़क पर ही मारपीट करना शुरू कर दिया. सीओ ने मारपीट की घटना को पहले पर्सनल मैटर बताया था. नीचे देखें वायरल वीडियो –
वायरल हुआ यह वीडियो वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाया गया है. वीडियो बनाने वाले ने बताया कि सीओ की गाड़ी में आग उस युवती ने लगाई थी. उनके अनुसार युवती ने ही अपने साथ रखे पेट्रोल की बोतल सरकारी गाड़ी पर छिड़ककर आग लगा दी. वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.
डीएम ने दिए जांच के आदेश
मामले में पटना के डीएम (Patna District Magistrate) ने जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने के बाद एक युवती बीच सड़क पर सीओ को अपना प्यार और पति बताते हुए हंगामा कर रही थी, इसको लेकर जांच का आदेश दिया गया है.
इधर बख्तियारपुर के सीओ रघुवीर प्रसाद ने बख्तियारपुर थाने में प्रीति कुमारी नामक युवती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सीओ द्वारा अपनी शिकायत में गाड़ी में आग लगाने के बाद युवती द्वारा उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.