Big NewsBreakingफीचर

सीएम ने अपना स्टैन्ड बदला, कहा शराब से हुई मौत पर अब देंगे मुआवजा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| हाल ही तक राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर कोई भी मुआवजा न देने के अपने स्टैन्ड को सीएम नीतीश कुमार ने बदल दिया. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार अब जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देगी. उन्होंने बताया कि 2016 से लागू शराबबंदी के बाद हुई सभी मौतों के लिए परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

नीतीश ने कहा कि अगर जहरीली शराब पीने से किसी को मौत होती है तो उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि 2016 से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को ये सहायता राशि दी जाएगी.

परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा

सीएम का यह फैसला दो दिन पहले मोतीहारी में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद आया है. सीएम ने कहा कि जो लोग जहरीली शराब पीकर मरे हैं, उनके परिजन आकर बताएंगे कि उन्होंने जहरीली शराब कहां से खरीदी तो हमलोग उन्हें मुआवजा देकर मदद करेंगे.

परिवार के लोगों का है ध्यान

सीएम ने मौतों पर दुख जताते हुए कहा कि इतने प्रयास के बावजूद लोग जहरीली शराब पी रहे हैं जिससे जिससे उनकी मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिवारों का उन्हें ध्यान है.

परिजन लिखित दें, मिलेगा मुआवजा

जहरीली शराब के कारण मरे लोगों के परिजनों की चिंता करते हुए नीतीश ने चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ये राशि सीएम रिलीफ फंड की तरफ से दी जाएगी. लेकिन इसके लिए मारे गए लोगों के परिजनों को यह लिखकर कहना होगा कि लोगों ने गलती से शराब पी थी, जिसकी वजह से उनकी जान गई.

पहले मुआवजा न देने पर था दो टूक

बताते चलें, बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर विधानसभा में बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर था. इसपर नीतीश ने दो टूक कहा था कि शराब से मौत होने पर किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा. उस वक्त नीतीश ने कहा था कि वह बापू के दिखाए गए रास्ते पर चल रहे हैं.