सीएम और डिप्टी सीएम की “जनता कर्फ्यू” पालन करने की अपील
पटना (TBN रिपोर्ट) | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से “जनता कर्फ्यू” का पालन करने की अपील की है. तो उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि “बीमारी की गंभीरता को देखते हुए हर नागरिक को सचेत रहने की जरुरत है”. मुख्यमंत्री ने कहा है कि “कोरोना वायरस की वजह से मानव जाति संकट में है औऱ इससे सभी को मिल कर निपटने की जरुरत है”. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज एक अणे मार्ग में कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों की समीक्षी कर रहे थे.
समीक्षा बैठक में बताया गया है कि बिहार के सीमावर्ती बार्डर पर यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है साथ ही पटना औऱ गया हवाई अड्डे पर भी यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रभावित लोंगों के लिए कोरेंटाइन करने की व्यवस्था भी है. राज्य सरकार ने अपील की है कि संक्रमण को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक एवं आपसी दूरी को बनाकर रखना है. व्यक्तिगत बचाव के लिए किसी भी व्यक्ति से दो मीटर की दूरी बना कर रखने और अपने हाथों को बीस सेकेंड तक ठीक से धोने और खांसते समय मुंह पर रुमाल का इस्तेमाल ही सबसे अहम उपाए है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में टेस्टिंग लैब बढाने और जरुरत पडने पर आइसोलेशन वार्ड को बढाने की बात कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्था के साथ, कंट्रोल रुम नंबर / टाल फ्री नबंर से आम लोगों को अवगत कराये”.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से साफ किया है कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सर्तक है और लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. सजगता ही सबसे बडी चीज है और लोगों को इस बात के लिए सचेत करने की जरुरत है. अनाश्यक भीड भाड वाले जगहों से बचना चाहिए. लोगों को अधिक से अधिक समय अपने घरों में व्यतीत करने की सलाह दी गयी और अनावश्यक मिलने, हाथ मिलाने और मेटलयुक्त सामग्रियों को बेवजह छूने से परहेज करने को कहा गया है.