चीन ने स्पेस में उगाए चावल और सब्जियां
न्यू दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| दुनिया भर में अपने अनोखे प्रयोगों के लिए मशहूर चीन ने अंतरिक्ष में शानदार काम किया है. चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस (Chinese Academy of Science, CAS) ने अपने शोध में बताया है कि चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन (Tiangong Space Station) पर चावल और सब्जियां उगाई हैं.
बताया गया है कि इन फसलों (Chinese astronauts have grown rice and vegetables on space) के पूर्ण विकास में कुछ महीने लगेंगे. इस साल के अंत तक इन फसलों के पौधों को धरती पर लाया जाएगा.
चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस साल 29 जुलाई को दो तरह के पौधों के बीज, जिनमें थाल क्रेस और चावल भी शामिल है, को एक प्रयोग के रूप में उगाए गए. इन बीजों को अस्थाई अंतरिक्ष स्टेशन तियांगोंग में उगाया गया था.
जानकारी के मुताबिक इस प्रयोग में सिर्फ एक महीने में जबरदस्त सफलता मिली है. इस प्रयोग में लंबे तने वाले चावल के बीज 30 सेंटीमीटर तक लंबे हो गए, जबकि छोटे तने वाले चावल के दाने 5 सेंटीमीटर तक लंबे हुए हैं. थाल क्रेस कई हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे रेपसीड, गोभी और ब्रसेल्स स्प्राउट्स का प्रतिनिधि नमूना है. इसमें भी काफी वृद्धि हुई है.
बता दें, सीएएस (CAS) का उपयोग, पौधे अंतरिक्ष में कैसे व्यवहार करते हैं, को समझने के लिए किया जाता है. सीएएस सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन मॉलिक्यूलर प्लांट साइंसेज (CAS Center for Excellence in Molecular Plant Sciences) के एक शोधकर्ता झेंग हुईकिओंग (Zheng Huiqiong) ने मीडिया एजेंसी को बताया कि दो प्रयोग अंतरिक्ष में प्रत्येक पौधे के जीवन चक्र का विश्लेषण करेंगे और यह पता लगाएंगे कि कैसे पौधे माइक्रोग्रैविटी वातावरण का उपयोग उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें| विभाग बदलने के कुछ घंटे बाद कार्तिकेय ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने स्वीकारा इस्तीफा
झेंग ने कहा, “फसलें केवल वैसी कृत्रिम वातावरण में उगाई जा सकती हैं जो पृथ्वी की परिस्थितियों जैसी होती हैं.” उन्होंने बताया कि पौधों के फूलों की तुलना करके, हम फसलों को अंतरिक्ष और माइक्रोग्रैविटी वातावरण के अनुकूल पा सकते हैं.
सीएएस के मुताबिक, इन पौधों में पहले ही काफी वृद्धि हो चुकी है और कुछ बाकी है जिसके अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद उन्हें धरती पर लाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इन फसलों के पौधों को इस साल दिसंबर तक धरती पर लाया जाएगा. चीन इन पौधों को अपनी धरती पर उगाने पर विचार कर रहा है.