Breakingदेश- दुनियाफीचर

चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश ! सैनिकों में हुई झड़प !

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां एक बार फिर से भारत और चीन के सैनिकों के बीच बॉर्डर पर झड़प हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ईस्टर्न लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक रविवार की रात को आमने-सामने आए.

खबर के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने पहले से बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की, जिसके बाद भारतीय सेना ने पैंगों और पैंगोंग झील एरिया में चीनी सैनिकों को घुसने से रोका. लेकिन इसके बाद भी चीनी सैनिक रुकने के लिए तैयार नहीं हुए तो भारतीय सैनिकों को उन्हें रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा.

जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हो गई. वहीं फिलहाल जब दोनों देशों के बीच सीमा से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग चल रही है इस बीच चीनी सेना की ओर से किया गया ये प्रयास सही नहीं है.