अपने पैतृक आवास और बचपन के स्कूल घूम मुख्यमंत्री हुए भावुक
Last Updated on 2 years by Nikhil

बख्तियारपुर (अखिलेश कु सिन्हा -The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बड़ी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर, राधा कृष्ण की भव्य मूर्ति और धर्मशाला का लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की तथा राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की.
मुख्यमंत्री को पुजारी सुधाकर मिश्रा, अनुपम चतुर्वेदी एवं दिनकर दास त्यागी ने पूजा अर्चना कराई. मुख्यमंत्री को दिनकर दास त्यागी ने अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेटं कर सम्मानित किया. पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में घूमा और वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की.
बख्तियारपुर के हकीकत मोहल्ला स्थित अपने पैतृक आवास तथा बचपन के स्कूल श्री गणेश हाईस्कूल के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक दिखें. उन्होंने पटना के जिलाधकारी कुमार रवि को शैक्षणिक आधारभूत संरचना के तहत श्री गणेश हाई स्कूल के सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री का स्वागत वेंकटेश विलास बड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट बख्तियारपुर के संरक्षक सत्यानंद याजी, सचिव मांझो याजी, अध्यक्ष दिनकर दास त्यागी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना एवं डॉ सुनील कुमार ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉ0 उदयकांत मिश्रा, आई0जी0 संजय सिंह एवं पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि मौजूद रहे.