Big NewsBreakingPatnaकाम की खबर

सोमवार 1 मई से राजधानी के स्कूलों के समय में परिवर्तन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना के स्कूलों की समय सारिणी में सोमवार से बदलाव किया गया है. पटना के जिलाधिकारी ने दो दिनों से मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए यहां के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को दोपहर 11:30 तक करने का आदेश दिया है.

पटना के डीएम के आदेश में लिखा है कि मौसम में बदलाव हुआ है. लिहाजा स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को लेकर टाइम टेबल में बदलाव किया जाता है. अब सभी शैक्षणिक गतिविधियां दोपहर 11:30 तक होगी.

बता दें, राजधानी पटना में भीषण गर्मी और लू चल रही थी, जिससे आम जनजीवन प्रभावित था. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल को आदेश जारी कर 10:45 बजे तक ही कक्षा लेने का आदेश दिया था लेकिन अब मौसम में फिर बदलाव हुआ है. इसके बाद स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है.

(इनपुट-न्यूज)