BPSC परीक्षा के समय में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी कौन-सी परीक्षा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में BPSC की लोकप्रियता का एक अलग स्तर है. बिहार में लोक सेवा आयोग ने 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर समय में परिवर्तन किया गया है. इस बार आयोग ने संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना जारी कर दी है.
परीक्षा नियंत्रण के अनुसार परीक्षा 25 नवंबर से आरम्भ होगी. 25 नवंबर को प्रथम बैठक में सुबह सादे नौ से दोपहर 12 बजे तक सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी. दूसरे भाग की परीक्षा दोपहर से शाम 5 बजे तक सामान्य अध्यन की परीक्षा होगी. 26 नवंबर को 11 बजे से 2 बजे तक सामान्य अध्यन की परीक्षा होगी. 28 नवंबर को एकल बैठक में ऑप्शनल विषय के जो उमीदवार है उनकी परीक्षा होगी.
उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन के समय से भरे गये पत्र की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा में समय में संशोधन को छोड़कर शेष परीक्षा कार्यक्रम पूर्ववत होगा.