केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के 7 जजों के ट्रांसफ़र को किया अधिसूचित, पटना आएंगे 3 नए जज
नई दिल्ली / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| केंद्र सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट के सात जजों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें से 3 जजों का तबादला पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में किया गया है.
निम्नलिखित सात न्यायाधीश हैं जिनके स्थानांतरण को अधिसूचित किया गया है:
1. न्यायमूर्ति राजन गुप्ता – पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से पटना उच्च न्यायालय
2. न्यायमूर्ति टीएस शिवगनम – मद्रास से कलकत्ता उच्च न्यायालय
3. जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर – हिमाचल प्रदेश से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
4. न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी – कर्नाटक से पटना उच्च न्यायालय
5. न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा – राजस्थान से पटना उच्च न्यायालय
6. जस्टिस टी अमरनाथ गौड़ – तेलंगाना से त्रिपुरा उच्च न्यायालय
7. न्यायमूर्ति सुभाष चंद – इलाहाबाद से झारखंड उच्च न्यायालय
इनमें से पांच, जस्टिस राजन गुप्ता, पीबी बजंथरी, संजीव प्रकाश शर्मा, टी अमरनाथ गौड़ और सुभाष चंद को स्थानांतरित करने की सिफारिश पहली बार 16 सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में ली गई थी और 21 सितंबर को हुई बैठक में इसे दोहराया गया था.
यह भी पढ़ें| क्रूज शिप ड्रग मामला: यह हैं आर्यन खान के जमानत के आधार
16 सितंबर को जस्टिस टीएस शिवगनम को लेकर भी सिफारिश की गई थी. जबकि 21 सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर के तबादले की सिफारिश की गई थी.