Big NewsBreakingफीचर

केंद्र ने पटना हाईकोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को दी मंजूरी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को केंद्र सरकार ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में चार वकीलों की नियुक्ति को अधिसूचित कर दिया है. जिन चार व्यक्तियों की नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है वे हैं:

संदीप कुमार;
पूर्णेंदु सिंह;
सत्यव्रत वर्मा, और
राजेश कुमार वर्मा

बता दें, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार अन्य नामों के साथ 23 सितंबर को चार नामों की सिफारिश की थी.

हालांकि, दो वकीलों खादिम रजा और डॉ. अंशुमन पांडे के नामों की मंजूरी केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिली है. जबकि दो न्यायिक अधिकारियों नवनीत कुमार पांडे और सुनील कुमार पंवार केंद्र के नामों को 6 अक्टूबर को ही केंद्र ने मंजूरी दे दी थी और दोनों का शपथ ग्रहण हो चुका है.

1 अक्टूबर को, पटना उच्च न्यायालय में 53 की स्वीकृत जजों के मुकाबले 19 जज थे तथा 34 पदों की स्थिति रिक्ति थी.

नोट: इस समाचार के प्रारंभिक संस्करण में गलत उल्लेख किया गया है कि नवनीत कुमार पांडे और सुनील कुमार पंवार के नामों को अभी अधिसूचित नहीं किया गया है. त्रुटि के लिए खेद है.

अधिसूचना पढ़ें