सिविल सेवा परीक्षा 2021 में उतीर्ण बिहार के ये लाल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में बिहार के कई अभ्यर्थियों ने सफलता (Successful candidates from Bihar in UPSC 2021 Final result) हासिल की है. आइए जानते हैं इनमें से कुछ के बारे में.
मोतिहारी (Motihari) के पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव निवासी शुभंकर प्रत्यूष पाठक को 11वीं रैंक मिली है. उनके पिता आरके पाठक भारत सरकार में तकनीकी विकास बोर्ड में सचिव हैं. उन्होंने आइआइटी धनबाद (IIT, Dhanbad) से बीटेक किया है.
16वीं रैंक वाली अंशु प्रिया मुंगेर की हैं. उनके पिता शैलेंद्र कुमार यादव सरकारी शिक्षक हैं.
पटना के बिस्कोमान कालोनी (Patna’s Biscoman Colony) के निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र आशीष ने परीक्षा में 23वां स्थान प्राप्त किया है. नका यह पहला अटेम्प्ट था. वह सिटी कॉर्पोरेशन की नौकरी छोड़ तैयारी में जुटे थे. हरेंद्र सिंह शेखपुरा जिले (Shekhpura District) के बरबीघा (Barbigha) में प्राइवेट आइटीआइ कालेज का संचालन करते हैं.
कटिहार जिले (Katihar) के अमन अग्रवाल को 88वां रैंक मिला है. उनके पिता दुर्गा लाल अग्रवाल कटिहार के राज हाता के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें| UPSC सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2021 घोषित; श्रुति शर्मा हैं टॉपर
यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के दो युवकों ने परचम लहराया है. दोनों जिले के मीनापुर प्रखंड (Minapur Block) के हैं. प्रखंड के अभिनव ने 146वीं रैंक हासिल की है. मारवाड़ी हाई स्कूल के शिक्षक उमेश्वर सिंह के पुत्र अभिनव ने आइआइटी रूड़की से बीटेक की डिग्री ली है.
272 रैंक हासिल करने वाले विद्यासागर भी बिहार के निवासी हैं.
मजदूर का बेटा हुआ सफल
मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मुकसुदपुर के रहने वाले विशाल कुमार को 484वां रैंक मिली है. विशाल कुमार के मजदूर पिता बिकाऊ प्रसाद की मौत के बाद परिवार कर्ज में डूब गया था. मैट्रिक की परीक्षा में जिला टापर रहे, फिर पूर्व डीजीपी अभयानंद (Former DGP Abhayanand) की सानिध्य में पढ़ाई की और आइआइटी कानपुर (IIT, Kanpur) में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद एक कोचिंग संस्थान से जुड़कर अध्यापन कार्य करने लगे. समाज की मदद और अपनी मेहनत के बल पर मजदूर का बेटा यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में सफल हुआ.
वहीं, रोहतास के अमन आकाश ने 360वां रैंक प्राप्त किया है. अमन बिक्रमगंज शहर के शांति नगर मुहल्ला के निवासी हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिक्रमगंज के गांधी इंटर स्कूल से हुई है. इसके बाद इंटरमीडिएट सैनिक स्कूल से किया. अमन ने MP में SBI के मैनेजर पद पर कार्यरत रहते हुए यह रैंक हासिल किया है.
(इनपुट-न्यूज)