Big NewsBreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को किया आइसोलेट

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दरअसल रविशंकर प्रसाद 1 अगस्त की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह भी क्वारन्टाइन में चले गए है. उन्होंने अपने पटना साहिब दौरा भी रद्द कर दिया है. हालांकि बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया था लेकिन अगले ही दिन अमित शाह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

रविशंकर प्रसाद ने की थी ये तैयारियां
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह 6 और 7 अगस्त को दो-तीन दिनों के लिए पटना आने वाले थे और पी.एम.सी.एच. और एन.एम.सी.एच. समेत कोरोना की व्यवस्था का समीक्षा करने का विचार था. लेकिन प्रोटोकाॅल के मजबूरी के कारण उनका अभी आना नही हो पा रहा है. रविशंकर ने कहा कि पटना के कोरोना से संबंधित सुरक्षा और तैयारियों के लिए वे स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित पदाधिकारियों से नियमित सम्पर्क में है साथ ही अस्पताल की व्यवस्था और चुस्त-दुरूस्त करने एवं अधिक से अधिक टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई जाए, इसके लिए वे प्रयास करते रहेंगें।