बक्सर: MIB का तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बक्सर / पटना (The Bihar Now डेस्क)| सोमवार 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बक्सर जिले के एमपी हाई स्कूल (MP High School, Buxar) परिसर में स्वच्छता ही सेवा के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम (Photo Exhibition cum Awareness Program) का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के द्वारा किया जा रहा है.
स्वच्छता ही सेवा के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पूर्वी क्षेत्र कोलकता के महानिदेशक टी.वी.के रेड्डी करेंगे. मौके पर पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकड़ा, सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार, बक्सर के डीडीसी मौजूद रहेंगे.
सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ फोटो प्रदर्शनी में स्वच्छता ही सेवा और महात्मा गाँधी की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगेगी. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में साफ-सफाई अभियान एवं एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियान (Ek Ped Maa Ke Naam Abhiyaan) चलाया जायेगा. लोगों से स्वच्छता के साथ अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये जागरूक किया जायेगा.
कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत खेल कूद प्रतियोगिता, स्वच्छता-अभियान, एक पेड़ माँ के नाम, क्विज़ सहित अन्य गतिविधियां पूरे कार्यक्रम के दौरान होंगी. स्वच्छता के लिए अच्छा काम करने वाले लोगों को स्वच्छग्राही सम्मान 2024 से सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है.
(इनपुट-विज्ञप्ति)