BreakingPatnaफीचर

नौकरशाह की गुं’डागर्दी, झंडा लिए अभ्यर्थी पि’टाई से हुआ ल’हूलुहान

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को राजधानी पटना में एडीएम की गुंडागर्दी देखने को मिली. एडीएम ने सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में पास एक शिक्षक अभ्यर्थी को बुरी तरह से पीटा. इतना ही नहीं, कई छात्रों पर भी उन्होंने इस तरह लाठी चलाई कि अभ्यर्थियों का खून तक निकल गया.

बात पटना के हृदय स्थल माने वाले डाक बंगला चौराहे की है. सोमवार को यहां शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. 21 दिनों से गर्दनीबाग धरनास्थल पर 2019 के क्वालीफाई शिक्षक अभ्यर्थी आज डाक बंगला चौराहा पहुंचे थे. यहां प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को रोक दिया. शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग थी कि अविलंब बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए.

अभ्यर्थियों ने पूरे चौराहे को जाम कर रखा था. इस कारण पूरी राजधानी की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी. दर्जनों स्कूली बसों समेत सैकड़ो वाहन जहां-तहां जाम में फंसे हुए थे. छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं जाम में फंसी हुई थीं. पुलिस के हाथ -पांव फूले हुए थे.

इसी बीच तिरंगा झंडा हाथ में लेकर नारे लगाते एक युवक को पुलिसवाले ने बाल पकड़ कर खींचा. इसके बाद एडीएम, जिनका नाम केके सिंह बताया जा रहा है, ने एक सिपाही से डंडा छीनकर उस युवक पर टूट पड़े. उसे जमीन पर गिरा दिया और युवक सहित तिरंगे पर भी लाठी से प्रहार करना शुरू कर दिया.

उस एडीएम ने यह जरूरी नहीं समझा कि कम से कम राष्ट्रीय ध्वज उस युवक के हाथ से ले लें. एडीएम ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद डंडा लेकर उस पर बेरहमी से लाठी बरसाते रहे. सीधे-सीधे तिरंगे को निशाना बनाकर अभ्यर्थी के हाथ पर केके सिंह हमला करते रहे. तिरंगे का अपमान वहां खड़े पुलिस और प्रशासन के दूसरे लोग भी देख रहे थे.

यह भी पढ़ें| अपनी ही कीमत पर RJD को उभरने का मौका दिया Nitish Kumar ने !!!!

लहूलुहान हुए युवक ने फिर भी तिरंगे को नीचे गिरने नहीं दिया. आखिर पुलिस के एक जवान को तिरंगे का यह अपमान नहीं देखा गया और उसने अभ्यर्थी के हाथ से तिरंगा ले लिया.

तिरंगे के अपमान को देख कर जब मीडिया वाले सामने आए तो वह मीडिया से उलझ गए. जब मीडिया ने एडीएम से सवाल करना शुरू किया तो वह मौके भाग गए.