Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरफीचरलाइफस्टाइल

इस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करना है अप्लाई

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी है वही दूसरी तरफ राज्य में इस विभाग ने भारी मात्रा में वैकेंसी निकली है, जिसमें योग्यता के अनुरूप युवा अप्लाई कर सकते हैं. बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, आयुष फिजिशियन समेत अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए 3270 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस पद के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर थी, लेकिन इसे बढाकर अब 20 नवंबर, 2020 तक कर दिया गया है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 3270 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 9300 – 34800 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

किन पदों पर कितनी वैकेंसी

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर-1502
आयुष फिजिशियन आयुर्वेदिक-126
होमियोपैथिक मेडिकल ऑफिसर-894
आयुष फिजिशियन होमियोपैथिक-76
यूनानी मेडिकल ऑफिसर-622
आयुष फिजिशियन यूनानी-50

उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष की आयु 21-37 वर्ष और महिलाओं की आयु 21-40 वर्ष होनी चाहिए.
अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -20 नवंबर, 2020
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और दूसरे राज्यों से उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीएचबिहार की महिला उम्मीदवार को 50 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर, 2020 निर्धारित है.