BPSC ने जारी किये परीक्षाओं के टाईमटेबल, जानिए कब होगी कौन-सी परीक्षा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से इस साल होने वाले सारे परीक्षाओं को निलंबित कर दिया गया था. अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे धीरे रोकी गई परीक्षाओं को कराया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने करीब आधा दर्जन बड़ी परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी है. कोरोना काल में निलंबित सभी परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है. इसके मुताबिक दिसंबर से मार्च तक कई बड़ी परीक्षाओं को आयोजित कर जाएगा.
जानिए कब कौन सी परीक्षा होगी
BPSC ने सिविल सेवा 64वीं का इंटरव्यू एक से दिसंबर से संभावित है. वहीं 65वीं मुख्य लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर, 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होगी. इसका डेट भी पहले ही जारी कर दिया गया है. इसके अलावा सिविल सेवा 66वीं की नई वैकेंसी के 562 पदों के लिए आयोग 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन लेगा. जानाकारी के मुताबिक इन सभी परीक्षाओं में 2.50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इन परीक्षाओं का भी डेट हुआ जारी –
- सहायक वन संरक्षक के लिए लिखित परीक्षा एक से 10 दिसंबर तक
- 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 17,18,19,21 और 22 दिसंबर को होगी.
- मोटरयान निरीक्षक लिखित परीक्षा 17 और 18 दिसंबर को होगी
- सहायग अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा 17 और 18 दिसंबर को होगी
- सहायक अभियंता (विद्युत) लिखित परीक्षा 13, और 14 मार्च को होगी.