Big NewsBreakingकाम की खबर

पेपर लीक के कारण BPSC TER 3.0 परीक्षा 2024 रद्द

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पेपर लीक होने के कारण बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (BPSC TER 3.0 EXAM 2024) को रद्द कर दिया है. इस परीक्षा (विज्ञापन संख्या- 22/2024) का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा 15 मार्च को पूरे राज्य में किया गया था. परीक्षा की नई तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है. बीपीएससी के मुताबिक, परीक्षा की तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

बता दें, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्त्ती परीक्षा के तीसरे चरण (TRE-3.0) की परीक्षा 15 मार्च, 2024 को 02 (दो) पालियों में आयोजित की गई थी. इसी बीच पता चला कि परीक्षा के पेपर लीक हो गए. फिर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी.

आर्थिक अपराध इकाई ने अपने रिपोर्ट में बताया कि उक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुँच गये थे. इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत काण्ड संख्या- 06/2024, दिनांक 16.03.2024 दर्ज कर आगे का अनुसंधान तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

बीपीएससी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया – “परीक्षा सम्बन्धी कोई भी निर्णय लेने हेतु आयोग द्वारा आर्थिक अपराध इकाई से पत्र के माध्यम से मानक साक्ष्य की माँग की गयी. साथ ही, प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के माध्यम से प्राथमिकी में उल्लिखित कुछ बिन्दुओं पर पृच्छा की गयी, जिसके प्रत्युत्तर में EOU द्वारा पत्राचार के माध्यम से सूचना दिया गया कि “अनुसंधान के क्रम में किसी भी प्रकार की सूचना एवम् मुहरबंद Electronic Devices किसी कार्यालय/इकाई के साथ नियमानुसार साझा नहीं किया जा सकता है.” आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा दर्ज किये गये प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है.

इसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुये, कदाचार मुक्त एवम् पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को आयोजित विज्ञापन संख्या- 22/2024 के तहत विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3.0) के दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया. आयोग के अनुसार, TRE-3.0 की परीक्षाओं को फिर से आयोजित करने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

बता दें, पेपर लीक के इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने झारखंड के हजारीबाग जिले में 270 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच में खुलासा हुआ कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर 13 और 14 मार्च को ही लीक हो गया था. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के तहत कुल 86,474 पदों पर भर्तियां होनी है.