बीपीएससी ने कहा पहले की तरह ही होगी परीक्षा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी. उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श के बाद लिया गया है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (Bihar Public Service Commission PT) को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Chief Secretary Amir Subhani) एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (BPSC President Atul Prasad) के साथ बैठक की.
अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज
बता दें, बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों ने पीटी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के खिलाफ जमकर विरोध किया था. इस पर पुलिस द्वारा अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई उम्मीदवार घायल हो गए थे.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि बीपीएससी की दो पाली में आयोजित होने वाली पीटी परीक्षा और परसेंटाइल सिस्टम लागू होने के कारण इसमें धांधली होने की आशंका है. उनकी मांग थी कि बीपीएससी परीक्षा एक दिन में ही आयोजित की जाए और फिर इसके आधार पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाए.
यह भी पढ़ें| ऑटोपायलट में खराबी के बाद नासिक जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट वापस दिल्ली लौटी
इस मामले पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार सुबह मुख्य सचिव और दूसरे अफसरों की बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने अधिकारियों से बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी दिक्कतें दूर करने को कहा.
इस बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया है तथा इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी.