Breakingदुर्घटनाफीचर

नदी में नाव पलटी, 5 लोग लापता, कई लोग तैर कर निकले

समस्तीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| समस्तीपुर में एक बड़ा नाव हादसे की खबर आई है. इस हादसे में पांच लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं.

यह नाव हादसा चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर में हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाव पर लगभग 15 से 20 लोग सवार थे जो शाम के वक्त बाज़ार से खरीददारी कर लौट रहे थे.

इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी जो मवेशी का चरा कर लौट रही थी. अचानक तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर बीच नदी में पलट गई.

बताया जा रहा है कि कुछ लोग तैर कर बाहर निकल गए जबकि पांच लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं.

आप यह भी पढ़ें – पर्याप्त सर्वेक्षण का बांट जोहता कोशी क्षेत्र का एकमात्र पौराणिक सूर्यमंदिर

आप इसे भी पढ़ना चाहेंगे – दीघा-सोनपुर रेलपथ के दोहरीकरण पर अबतक 88.27 करोड़ खर्च

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वे सभी राहत और बचाव कार्य मे जुटे हैं. हालांकि रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.