कल से दो दिवसीय दौरे पर आ रहे बीजेपी चीफ जेपी नड्डा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के अब तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. साथ ही चुनाव प्रचार भी लगातार जारी है. सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J P Nadda) एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं. वे यहां 20 अक्टूबर से दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे तथा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया-सह-प्रमुख संजय मयूख ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे किला मैदान, बक्सर में विशाल जन-सभा को सम्बोधित करेंगे. उसके बाद वे दोपहर 3 बजे महाराजा कॉलेज मैदान, आरा में विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे. इसके पश्चात् वे शहीद भवन चौक, आरा स्थित होटल पार्क व्यू में एनडीए (NDA) की बैठक में भाग लेंगे. इसमें जिला प्रभारी, सांसद, विधान सभा प्रभारी, विधान सभा प्रत्याशी, विधान सभा विस्तारक, विधान सभा संयोजक, विधान सभा प्रवासी, जिला पदाधिकारी तथा उस जिले से प्रदेश के पदाधिकारी एवं NDA के सभी गठबंधन के विधान सभा से पांच-पांच प्रमुख लोग शामिल होंगे.
संजय मयूख ने बताया कि अगले दिन 21 अक्टूबर, बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12:50 बजे बड़ा रमना मैदान, बेतिया में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 03:00 बजे मोतिहारी के पिपरा विधान सभा, चकिया में गाँधी मैदान में विशाल जन-सभा को संबोधित करेंगे.