BreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

कोरोना अपडेट: बिहार में आज फिर मिले 3021 नए मरीज,आंकड़ा पहुंचा 82,741

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) बिहार में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट में 3021 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 82741 हो गयी है.

वहीं बात करें राजधानी पटना की तो यहां 402 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां संक्रमण में कमी नहीं आयी है. हर दिन काफी संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है.

जानिए कहां मिले कितने मरीज

बिहार के दूसरे ज़िलों की बात करें तो अररिया में 36, अरवल में 24, औरंगाबाद में 45, बांका में 39, सारण में 113, बेगूसराय में 171,बक्सर में 169, भोजपुर में 83, मुजफ्फरपुर में 114, कटिहार में 14 ,नवादा में 18, रोहतास में 87, सुपौल में 149, पश्चिमी चम्पारण में 108 मरीज मिले हैं.