किसान आंदोलन को समर्थन देगा बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका महासंघ
पटना (अखिलेश कु सिन्हा – The Bihar Now रिपोर्ट)| बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका महासंघ की बैठक रविवार को राजधानी पटना में आयोजित हुई. बैठक में संघठन के विस्तार पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए संघठन के राष्ट्रीय महासचिव एआर सिंधु ने कहा कि किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हुए उनके कार्यक्रम में भागीदारी करने का फैसला लिया गया है. साथ ही, आंगनबाड़ी में टी एच आर और एस एस पी वितरण में ओ टी पी टोकन सिस्टम लागू करने का विरोध किया गया और विरोध करने का फैसला लिया गया.
आप इस खबर को भी पढ़ें – बीएचयू में “काशी स्टडीज़” के नाम से शुरू होगा नया कोर्स
इसके अलावे इस बैठक में हड़ताल अवधि के भुगतान, मानदेय भुगतान की अनियमितता पर चिंता व्यक्त किया गया तथा उन्हें तत्काल भुगतान करने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.
महासंघ की इस बैठक में सीटू के राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह, अनुपम कुमार, मीणा कुमारी, नीलम, शोभा, अनीता झा सहित अन्य मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सोनी कुमारी ने किया.